Ticker

6/recent/ticker-posts

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश

 शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश 

क्रिसमस वह नव वर्ष के उपलक्ष में शराब की दुकान रात 11:00 बजे खुलेंगे 

रिपोर्ट -नीरज जॉय

सहारनपुर- उप आबकारी आयुक्त सेवालाल ने बताया आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार 24 व 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को सुबह 10:00 से लेकर रात 11:00 बजे तक शराब की दुकान खुलेंगे 

जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया जिन लोगों को नववर्ष की पार्टी का आयोजन करना है और शराब पिलानी है वह शराब लाइसेंस के लिए आबकारी कार्यालय से फीस जमा करके लाइसेंस ले सकता है जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया कोई भी रेस्टोरेंट होटल का स्वामी बिना लाइसेंस के शराब न पिलाई जाए अगर ऐसा कोई करता हुआ मिला उसे होटल वह रेस्टोरेंट के स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी जिला आबकारी अधिकारी ने शाम को एक आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक भी की है और उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं शहर में गांव देहातों में कहीं भी दूसरे राज्य की शराब व कच्ची शराब पर नजर रखें सहायक आबकारी आयुक्त निरंकार नाथ पांडे ने बताया मंडल के चेक पोस्टों पर जितनी भी टाइम लगी हुई है सबको आदेश कर दिया गया है हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए जिससे कि उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों की शराब दाखिल ना हो पाए बैठक में आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान ,आबकारी निरीक्षक विकास कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार, आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह, मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश