जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को मिली हरी झंडी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आज सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए इस दौरान वर्ष 2024 25 एवं 2025 26 का अनुमानित बजट का प्रस्ताव भी पारित किया गया। विशेष प्रस्ताव के तहत आज जिला पंचायत सदस्य सत्य प्रकाश के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके गांव में उनके नाम पर सड़क का निर्माण कराया जाने प्रस्ताव भी पारित किया गया।
जिला पंचायत के सभागार में आज पंचायत बोर्ड के सदस्यों की बैठक ने अपने विकास कार्यों के सुझाव प्रस्तुत किया। बैठक में 2024-25 के बजट को अंतिम रूप दिया गया तो वहीं 2025-26 के अनुमानित बजट को स्वीकृति प्रदान की गई इस दौरान बैठक में प्रस्तुत किए गए। सभी प्रस्तावों पर विचारोपरांत सभी को सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। इस दौरान विशेष प्रस्ताव के अंतर्गत पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य महावीर सिंह राणा तथा जिला पंचायत सदस्य सत्यप्रकाश के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अफजल ने मृतक सदस्य सत्यप्रकाश की स्मृति में गांव में सड़क का निर्माण और उनके इस मार्ग का नाम होने के नाम पर रख जाना प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए प्रस्ताव को पारित कर दिया। बैठक के दस्त जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मुकेश कुमार, दुबे सिंह, हंसराज गौतम, श्रीमती बेगम, जब्बार, इसरार, श्रीमती नसरीन, रामकिशन, अब्दुल हकीम, राहुल, श्रीमती बबीता, अमरदीप सिंह, सुदेश पाल, जीशान, अरविंद, श्रीमती शारदा, श्रीमती नीलम, श्रीमती नसीम, श्रीमती ममता चैधरी, श्रीमती साक्षी, श्रीमती कविता, जॉनी और जसवीर, इमरान, भूपेंद्र, नफीस अहमद के अलावा अपर मुख्य अधिकारी उपेंद्र कुमार विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ