Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेसजनों ने देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी को उनके योगदान के लिए किया याद

कांग्रेसजनों ने देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी को उनके योगदान के लिए किया याद 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर - संविधान दिवस के अवसर पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन महानगर कांग्रेस कार्यालय में किया गया ।कार्यक्रम में सबसे पहले महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमरदीप जैन के साथ सभी उपस्थित कांग्रेसजनों ने संविधान प्रस्तावना को पढ़ा और संविधान की रक्षा के लिए शपथ ली ।इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी वक्ताओं ने देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी को उनके योगदान के लिए याद किया ।
गोष्टी को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने कड़ी मेहनत के पश्चात यह संविधान भारत इसलिए दिया ताकि देश के प्रत्येक नागरिक को सामाजिक समरसता के साथ-साथ न्याय व प्रगति का सामान अधिकार सुनिश्चित किया जा सके । संदीप राणा ने कहा की आजादी के बाद देश की सरकारों ने संवैधानिक कानून एवं नीतियों के अनुरूप कार्य करते हुए देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने का काम किया और इसमें देशवासियों के सहयोग से सरकारों को भरपूर सफलता भी मिली । देश में शासन व प्रशासनिक व्यवस्थाओं में पारदर्शिता के उद्देश्यों के साथ इन सभी संवैधानिक संस्थाओं को पूर्ण स्वायत्तता प्रदान की गई, जिससे प्रत्येक नागरिक को न्याय दिलाने और नागरिकों तक विकास के लाभ को पहचाने में मदद मिली । महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि आज सत्ता में बैठी भाजपा, देश की संवैधानिक संस्थाओं संस्थाओं को अपने फ्रंटल संगठनों की तरह इस्तेमाल करके देश के संविधान को कमजोर करने का कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लेती है ।पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र कपिल ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके देश के लोकतंत्र को भाजपा सरकार द्वारा सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा रहा है । देश की सभी संपत्तियां एवं संसाधनों को कुछ औद्योगिक घरानों को सौंप देने की सरकार की नीति देश के आम आदमी को कमजोर करने और नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं । पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने कहा कि हम सभी कांग्रेसजन देश के संविधान की रक्षा हेतु कृत संकल्पित है और हम इसके लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे ।कार्यक्रम में पीसीसी धर्मपाल जोशी, नरेंद्र शर्मा, काजी शौकत, प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, अमरदीप जैन, सौरभ भारद्वाज, इमरान कुरेशी, अनुज शर्मा, गुलशेर आलम, मुनीश सहगल, अनिरुद्ध गुरुग, पंडित सुमन शर्मा, हरिओम मिश्रा, विपिनकांत शर्मा, सतपाल बर्मन, प्रभजीत सिंह, राकेश वर्मा, इम्तियाज अहमद, अवनीश कुमार, अजगर आलम, शाजिया नाज, मोहम्मद यूसुफ, बरकत अंसारी, मोहम्मद साकिब, मयंक शर्मा, सुनील राठौर, इरशाद प्रधान, सतपाल सिंह, सतीश कश्यप, लाल सिंह, ओम कैलाश, नवाब अली, शहजाद, सोनू कश्यप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा लगाया जाएगा रोजगार मेला