Ticker

6/recent/ticker-posts

रैन बसेरों में सर्दी से बचाव के सम्पूर्ण उपाय किए जाएं - जिलाधिकारी

रैन बसेरों में सर्दी से बचाव के सम्पूर्ण उपाय किए जाएं - जिलाधिकारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने आगामी सर्दी के दृष्टिगत कम्बल वितरण, अलाव जलाये जाने एवं शेल्टर होम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समाज के संभ्रांत व्यक्तियों, उद्यमियों, व्यापार बंधुओं, अधिकारियों एवं गन्ना मिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
उन्होंने सभी संभ्रांत व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि गरीब, असहाय और निराश्रितों को ठंड से बचाव के कार्य के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी और शीतलहर के दृष्टिगत रैन बसेरों में सर्दी से बचाव के साथ ही साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाये जाने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोने पाये। उसकी रात रैन बसेरे में ही गुजरनी चाहिए।जिलाधिकारी ने नगर निगम को शहर के अलग अलग क्षेत्रों में 200 व्यक्तियों की क्षमता वाले रैन बसेरे बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ नगर पालिकाओं में आवश्यकतानुसार रैन बसेरे बनाने के निर्देश भी दिए। जिला पंचायत को मेडिकल कॉलेज के पास 50 लोगों की क्षमता वाला रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेन बसेरा में अलाव के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी करने के निर्देश दिए।बैठक में उपस्थित सभी संभ्रांत नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के सहयोग एवं निराश्रितों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एस0पी0 ग्रामीण श्री सागर जैन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, एआरटीओ प्रशासन श्री एमपी सिंह, आलोक कुमार अग्रवाल, अनूप खन्ना, अनुपम गुप्ता सहित समाज के संभ्रांत नागरिक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने पदक जीतकर सहारनपुर का नाम किया रोशन