Ticker

6/recent/ticker-posts

एथलेटिक्स व बैडमिन्टन खेल के मण्डल स्तरीय ट्रायल का हुआ समापन

 एथलेटिक्स व बैडमिन्टन खेल के मण्डल स्तरीय ट्रायल का हुआ समापन

 रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर-एथलेटिक्स व बैडमिन्टन खेल के मण्डल स्तरीय ट्रायल मे खिलाड़ियो ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। ट्रायल मे चयनीत खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला एथलेटिक्स व बैडमिन्टन प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी। 

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला एथलेटिक्स व बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 22 नवम्बर, 2024 तक गोरखपुर में किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल अनिमेष सक्सेना क्रीडाधिकारी सहारनपुर की देख रेख में किया गया। एथलेटिक्स खिलाडियों का चयन एथलेटिक्स प्रशिक्षक लाल धर्मेन्द्र प्रताप द्वारा किया गया। जिसमे रविकान्त धीमान, रेनू त्रिपाठी, आदेश, अनिल, पवेनश आदि उपस्थित रहे जबकि बैडमिन्टन खिलाड़ियों का चयन अक्षित धीमान के द्वारा किया गया।  सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स खेल के मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे खुशी, रिया, दिपांशी, वंशिका सैनी, वंशिका रानी, इशिका सैनी (शामली), मधु, रेणुका, आयशा, आरजू, काजल, शगुन, आरती, लीजा, मायरा, (सहारनपुर) का चयन किया गया। आरक्षित खिलाड़ी मे अंजली, अंशी, वैष्णवी का चयन किया गया। उन्होने बताया कि बैडमिन्टन के मंडल स्तरीय चयन ट्रायल रिधिमा शर्मा, वंशिका, विंध्या वालिया, वंजीया, राधिका, अनुषा का चयन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत