Ticker

6/recent/ticker-posts

मदरसा दारुललुलूम मे किया गया टीकाकरण, मीजल्स रूबेला कैंपेन एवं पोलियो प्रोगाम का आयोजन

मदरसा दारुललुलूम मे  किया गया टीकाकरण, मीजल्स  रूबेला कैंपेन एवं पोलियो प्रोगाम का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

देवबन्द-मदरसा दारुललुलूम मे डॉक्टर मतलब अहमद साहब की अध्यक्षता में, सीएमओ की उपस्थिति में  मदरसा टीचर्स की एक मीटिंग का आयोजन नियमित टीकाकरण, मीजल्स  रूबेला कैंपेन एवं पोलियो प्रोगाम के संबंध में किया गया

यूनिसेफ़ के जिला समन्वयक अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि यदि समय से बच्चे का टीकाकरण कर दिया जाए तो 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित किया जा सकता है, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ पूजा शर्मा द्वारा नियमित टीकाकरण के बारे में अहम जानकारी प्रदान की गई,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार द्वारा सवालों को सुनकर उनके जवाब दिए गए और बढ़ चढ़कर टीकाकरण कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए धर्म गुरुओं से अपील की गई, सीएमओ द्वारा बताया गया गया की टीकाकरण बच्चों को को जानलेवा बीमारी से बचाव  करने का आसान तरीका है, सीएमओ सहारनपुर द्वारा बताया गया कि 25 से 6 दिसंबर 2024 तक इमेज रूबेला केचप कैंपेन देवबंद, सढ़ोली कदिम और सहारनपुर सिटी ब्लॉक मे चलाया जयेगा जिसमें मीजल्स और रूबेला के टीको के से छूटे बच्चों को ये टिके लगाये जाएंगे  साथ ही 8 दिसंबर 2024 से पोलियो बूथ किया जाएगा जिसमें जीरो से लेकर 5 साल तक ऐसे भी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी, सीएमओ सहारनपुर द्वारा सभी धर्म गुरुओं से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सेदारी करने और अवाम को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए धर्मगुरुओं से अपील की गई, इस अवशर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी पूजा शर्मा, जिला समन्वयक यूनिसेफ अमित शर्मा, बीएमसी ममता कुमारी, पेसगार रिहान काशमी, डॉ ओबेदुल्ला, एवं मदरसा टीचर्स उपस्थिति रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक