ग्लोकल विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर आयोजित किया व्याख्यान एवं शपथ समारोह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- ग्लोकल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा संविधान दिवस समारोह में व्याख्यान और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि में के रूप में ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा और कुलसचिव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शोभा त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संयोजन व संचालन किया तथा द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव नंडल ने कार्यक्रम संयोजन में सहयोग दिया।
इस अवसर पर वक्तव्य देते हुए कुलसचिव ने बताया कि संविधान के नियमों की जानकारी व उनका अनुपालन हमारे दैनिक जीवन में अत्यधिक अनिवार्य है। कुलपति प्रोफेसर भारती ने बताया कि जिस समय संविधान की बनाया गया उस समय से भारतवर्ष अपने निर्माण प्रक्रिया के दौर से गुजर रहा था। संविधान में सभी को समान अधिकार दिया गया है आज हम अगर कहते हैं कि भारतवर्ष में प्रत्येक व्यक्ति को सभी अधिकार प्राप्त हैं तो उसका कारण हमारा संविधान ही है। हमें अपने संविधान के नियमों का अनुपालन करते हुए कानून व्यवस्था तथा भारत की संप्रभुता को संगठित रखना चाहिए। इसके उपरांत उन्होंने छात्रों को संविधान के अनुपालन की शपथ दिलवाई।इस अवसर पर एक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया था। ग्लोकल स्कूल ऑफ लॉ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अतिका बानो ने अपने वक्तव्य में संविधान निर्माण की प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य वित्त अधिकारी सीए ए. पी. सिंह, एडमिन डायरेक्टर गुरदयाल सिंह कटियार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. स्वर्णिमा सिंह, चीफ प्रॉक्टर जमीर-उल-इस्लाम सहित सभी विभाग के डीन, प्रवक्तागण, छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
0 टिप्पणियाँ