वर्क संस्था ने नगर वासियों सेफ ड्राइव के लिए किया जागरूक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- यातायात महा के अंतर्गत वर्क संस्था सहारनपुर अध्याय ने नगर वासियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया
वर्क संस्था सहारनपुर अध्याय ने यातायात पुलिस के सहयोग से नगर के दो प्रमुख चौराहों, आंबेडकर चौक (देहरादून रोड) और हसनपुर चौक (दिल्ली रोड) पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान में बैनरों पर लिखे संदेशों से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। बैनर पर संदेश लोगों को जागरूक कर रहे थे शराब पीकर गाड़ी चलाओगे, तो मौत की गारंटी मुफ्त में पाऊंगा ,सड़क सुरक्षा नियमों का करो सम्मान, ना होगी दुर्घटना ना होगे आप परेशान, वाहन बीमा चलाएं ,अपना कीमती जीवन बचाएं , जैसे संदेशों से लोगों को जागरूक किया जिन दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी, उन्हें गुलाब का फूल देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। साथ ही, बिना हेलमेट यात्रा करने वालों को रोककर हेलमेट लगाने का निवेदन भी किया गया।वर्क संस्था के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करना दुर्घटनाओं से बचने का महत्वपूर्ण तरीका है।
0 टिप्पणियाँ