छात्र छात्राओं को नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से सक्षम समर्थ और देश को विकसित बनाने में योगदान देने वाला बनाना ही हमारा उद्देश्य है-एनआरआई विनोद गुप्ता
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-विजीसीएफ के संस्थापक विनोद गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्र छात्राओं को नवीन तकनीक के माध्यम से इतना सक्षम बनाना है कि वह अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के साथ साथ साथ देश को विकसित बनाने में पूरा सहयोग दें।
विजीसीएफ के संस्थापक एनआरआई विनोद गुप्ता विजीसीएफ के चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा व बोर्ड के सदस्यों के साथ संस्था की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स पहुँचे।आरएसी की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना के नेतृत्व स्टाफ़ द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।विनोद गुप्ता ने नवनिर्मित बीके गोस्वामी प्रशासनिक भवन व उसमें दी गई सुविधाओं का निरीक्षण किया।हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के छात्र छात्राओं के विख्यात हॉस्पिटल्स में सेवायोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।यूपी सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत संस्था के विद्यार्थियों को टेबलेट दिए जाने पर सरकार की योजना की सराहना की।संस्था के स्टाफ व छात्र छात्राओं से बैठक कर दी गई सुविधाओं व शिक्षा के विषय में चर्चा की।
विनोद गुप्ता ने कहा कि इस संस्था के रूप में हमने वो पेड़ लगाया है जो फल फूल और छाया की तरह शिक्षा,संस्कार और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्र छात्राओं को नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से इतना सशक्त बनाना है कि वे अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के साथ साथ देश को विकसित बनाने में भी अपना पूरा सहयोग दें।विनोद गुप्ता ने कहा कि केवल शिक्षा ही उन्नति के रास्ते पर ले जाती है इसलिए शिक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।विजीसीएफ के चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा ने कहा कि छात्र छात्राओं का विख्यात हॉस्पिटल्स में चयन संस्था की काबिलियत का पैमाना है और ये छात्र छात्राओं को स्वावलंबी सशक्त बनाने का पहला क़दम है।बोर्ड सदस्य विनोद शोबिती प्रदीप अग्रवाल, डी के गुप्ता, प्रभात अग्रवाल, पवन कंसल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में ऐसी विश्वस्तरीय संस्था एक अद्भुत सपने की तरह है जो दिन प्रतिदिन सफलता के नए आयाम बना रहा है।विनोद गुप्ता ने अपनी जन्मभूमि के लोगो को ऐसा अनमोल उपहार दिया है जो उन्नति के शिखर तक ले जाएगा।आरएसी की प्रेसिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि विनोद गुप्ता जी और बोर्ड के सदस्यों के मार्गदर्शन में हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम से लेकर विभिन्न हॉस्पिटल्स में हमारे विद्यार्थियों की बढ़ती माँग संस्था की कामयाबी बयान करती है।इस दौरान डॉ एसपी सिंह,सनीश वीएम,वीनू शर्मा,सतीश वासुदेवा,सुभाष कटवाल,अशोक कुमार, सुधा पँवार,रुपाली गुप्ता, श्री जैसन,श्री अनु एस, जितेंद्र कुमार, भावना सचदेवा, परिणीता अग्रवाल, शीतल चौधरी, एनपी कुशवाहा, शुभम ,सुमित आदि समस्त स्टाफ़ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ