मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले विधायक राजीव गुम्बर, उठाये अनेक मुद्दे
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर विधायक राजीव गुम्बर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर महानगर के अनेक विषयों पर उनसे वार्ता की।
विधायक राजीव गुम्बर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि नगर के बीचोबीच से गुज़र रही ढमोला नदी के किनारों पर मिट्टी कटाव के कारण मोहल्ला बृजेश नगर, कपिल विहार व गिल कॉलोनी क्षेत्र में कभी भी नदी में ज़्यादा पानी आने पर बाढ़ की संभावनाएं बढ़ गई हैं और लोगों के मकानों में जलभराव से उन्हें आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हो सकता है, इस संबंध में सिंचाई विभाग सहारनपुर द्वारा एस्टीमेट शासन को भेजा गया है। इस संबंध में मंडलायुक्त व नगरायुक्त के द्वारा भी पिचिंग कार्य सिंचाई विभाग से कराए जाने के लिए पत्र व्यवहार किया गया है। अतः इस कार्य के लिए शीघ्र ही धनराशि अवमुक्त कर यह पिचिंग कार्य कराया जाए।विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि ढमोला नदी में काफी कूड़ा करकट व सिल्ट जमा होने के कारण पिछले साल शहरी क्षेत्र में नदी किनारे के घर जलमग्न हो गए थे और लोगों को विस्थापित होना पड़ा था एवं पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। इसको ध्यान में रखते हुए सिल्ट सफाई परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर धन आवंटित कराया जाए जिससे नगरवासियों को बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।सरसावा में नवनिर्मित सिविल टर्मिनल से लखनऊ, मुम्बई, सूरत और वाराणसी व अयोध्या के लिए फ्लाइट संचालन कराए जाने के किये संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध विधायक राजीव गुम्बर ने किया।विधायक राजीव गुम्बर ने सहारनपुर में बस अड्डा निर्माण हेतु धनराशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीघ्र ही सभी मांगो पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।विधायक राजीव गुम्बर ने बताया कि इस संबंध में उनकी प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग व प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने बताया कि ढ़मोला नदी के पिचिंग व सिल्ट सफाई हेतु कार्यो को स्वीकृति दे दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ