पढ़ाई लिखाई कर बच्चे भविष्य मे बनेगें सविंधान के रक्षक - राशिद मलिक
रिपोर्ट-फैसल मलिक
जलालाबाद -शामली -समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी के नेतृत्व में संविधान दिवस के अवसर पर अल्फलाह अकेडमी ( स्कूल ) जलालाबाद शामली के प्रधानाध्यापक फिरोज खान, निर्देशक कारी अजमल साहब, अध्यापक शेरखान, मौलाना इसराइल, अध्यापिका सोनिया खान, हुमेरा खान, बालक बालिका मोहिन, सारा मलिक, शुऐब, अरहम, अब्दुल आहद, सालिहा, सोफिया, सामिया, उजैफ, हारिश, हुजैफा, सहित एकेडमी के सभी 105 बच्चों को सम्मानित किया गया।
राशिद मलिक ( जिला सचिव पिछड़ा वर्ग सपा शामली ) द्वारा भारतीय संविधान की पुस्तक स्कूल के प्रधानाध्यापक फिरोज खान को भेंट की गयी व स्कूली बच्चो को कॉपी, पैन स्टेशनरी देकर सम्मानित कर संविधान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर राशिद मलिक ने कहा हमारे देश के संविधान निर्माण में कुल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा, संविधान प्रारूप समिति ने आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को संविधान तैयार कर संसद में पेश किया।राष्ट्र, समाज या समुदाय के जीवन में संविधान का बहुत महत्व है।यह देश के नागरिकों को सभ्य और संगठित तरीके से रहने में मदद करता है। सपा के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी ने बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर सविंधान निर्माता के तौर पर स्कूल प्रबंधन कमैटी को भेंट की, एवं सपा की मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष इकराम राव ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की तस्वीर भेंट कर सविंधान के प्रति व्याख्या की, मो० हम्माद ( नगर अध्यक्ष ) एवं समाजसेवी नसीम राही ने बच्चों को पुष्पमाला पहनाकर कर देश के भविष्य बनकर सविंधान की रक्षा के कवच बताये, इस अवसर पर निन्ना मलिक, कालू खाँ, इरशाद मनिहार, शौकीन अब्बाशी आदि सपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ