संविधान के प्रति जागरूक कर मनाया संविधान दिवस
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल-कस्बे के गुरुद्वारा रोड स्थित शिक्षण संस्थान स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया।
स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संविधान के प्रति जागरूक करते हुए स्कूल प्रबंधक देवेन्द्र धवलहार ने बताया कि ज्ञान के प्रतीक सिंबल ऑफ नॉलेज संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित सबसे बड़ा भारतीय संविधान विश्व में भारत का गौरव बढ़ा रहा है जिसमें सभी के लिए समान अधिकार निहित है, जिनको ग्रहण करने से हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होते है। उन्होंने सभी बाबासाहब के साहित्य और भारतीय संविधान को पढ़ने की बात कही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विचार रखते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि 114 की कठिन बहस के बीच बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दो साल ग्यारह महीने अठारह दिन की कथित मेहनत के बाद समता व समानता पर आधारित भारत देश को सबसे बड़ा लिखित भारतीय संविधान देने का कार्य किया है जिसकी बदौलत हर समाज समान रूप से हक प्राप्त कर रहा है। इस दौरान डॉ. सोनू कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रांत खुदार्या, पंकज कुमार, सुनील कुमार, शुभम कुमार, डा० शिवदयाल, लोकेश कुमार, नीटू कुमार व हरिकांत समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ