Ticker

6/recent/ticker-posts

नुक्कड़ नाटक से दिया शिक्षा का संदेश

 नुक्कड़ नाटक से दिया शिक्षा का संदेश

आईटीसी उमंग के कलाकारों ने किया मिशन शक्ति के तहत नगर निगम परिसर में नाटक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मिशन शक्ति के तहत नगर निगम परिसर में आज आईटीसी उमंग के कलाकारों ने नगर निगम परिसर में नुक्कड़ नाटक कर बालिकाओं को शिक्षित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया। नाटक की शुरुआत पार्षद ज्योति अग्रवाल ने करायी। ज्योति अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनने में शिक्षा की अहम भूमिका है। शिक्षित होकर ही वह सशक्त हो सकती है।
आईटीसी उमंग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में दर्शाया गया कि एक पिता अपनी पुत्री की पढ़ाई छुड़वा कर उसकी जबरन शादी करना चाहता है लेकिन लड़की शादी न करके पढ़ाना चाहती है। घर में कोहराम होता है। अंततः पड़ौसी के समझाने पर पिता बेटी को पढ़ाता है और बेटी पढ़कर एक बड़ी अधिकारी बनकर समाज को विशेष कर महिला समाज को सशक्त करती है। पिता की भूमिका में अजय, बेटी के रुप में ज्योति, पड़ौसी के रुप में सुनील का किरदार जोरदार रहा। शादाब मलिक व निकेष नाटक के सूत्रधार रहे। जबकि अन्य कलाकारों में मेहदुल इस्लाम, कमल टांक,गरिमा, हरमीत कौर, मनीषा, मेधा, प्रबजीत कौर, ऋतिका व सागर रहे। इस दौरान कर निर्धारण  अधिकारी श्रुति माहेश्वरी, कर निर्धारण अधिकारी सुधीर शर्मा, उपसभापति मुकेश गक्खड़, राजेंद्र कोहली आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार