Ticker

6/recent/ticker-posts

सिखों पर चुटकुलों पर सुप्रीम कोर्ट की गंभीरता का सिख समाज ने किया स्वागत

सिखों पर चुटकुलों पर सुप्रीम कोर्ट की गंभीरता का सिख समाज ने किया स्वागत

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारत की आजादी की जंगों में जलियांवाला बाग मे, भारत की सीमा सुरक्षा मेें विभाजन के समय सबसे ज्यादा संख्या में शहीद होने एवं सर्व धर्मों के लोगो के लिए निरंतर लंगर जैसी सुविधा देने वाले और प्राकृतिक एवं मेडिकल इमरजेंसी में दुनिया के हर देश में पहुंचकर हर धर्म के लोगों की हरसम्भव मदद करने वाली मार्शल सिख कौम पर हास्यास्पद चुटकुलों का मुख्य कैरेक्टर बनाकर जो लोग सिखों/सरदारों को परिहास का विषय बनाने वाले नासमझ लोगों के चुटकुलों पर रोक लगाने के लिए भारत की प्रसिद्ध एडवोकेट हरविन्दर कौर चैधरी ने सुप्रीम कोर्ट मे एक याचिका दर्ज की थी 

सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुऐ जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की पीठ बनाई है जिसके द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुऐ इस समस्या के उचित हल के लिए मंथन होना शुरू हो गया है। इसको रोकने के लिए व्यवहारिक उपाय तलाशने एवं  स्कूलों मे शुरू से ही बच्चों को सिख समाज द्वारा सर्व समाजों के लिए सेवा के कार्यों को बता कर सिखों/सरदारों के लिए उनके मन में आदर सम्मान की भावना जाग्रत करने के लिए उचित कदम उठाने पर क्रियान्वयन करने पर भी विचार शुरू कर दिया है ताकि इस समस्या का स्थाई हल निकल सके। इसी उपलक्ष में आज सिख युवा संगठन की एक बैठक गुरुद्वारा रोड पर आयोजित की गयी जिसमें संगठन के संरक्षक सुरेन्द्र मोहन चावला एवं अध्यक्ष एम. पी. सिंह चावला ने एडवोकेट जसविंदर कौर चैधरी की उस पहल का स्वागत किया और सुप्रीम कोर्ट द्वारा उस याचिका को तवज्जो देने पर आभार जताया। उन्होंने एडवोकेट जसविंदर कौर को इस मुहिम मे पूर्ण रुप से समर्थन देने का आह्वान किया। इस मौके पर सिख युवा संगठन के संरक्षक सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, अध्यक्ष एम. पी. सिंह चावला, महासचिव गोविंदर सिंह, इकबाल चावला, देवेंद्र चड्ढा, साहब सिंह, जसविंदर सिंह, सुरेंदर वढेरा, सिकंदरबीर सिंह, हरजीत चावला, गुरजीत मल्होत्रा, हरप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, इंदरपाल बजाज, रूपेंद्र बजाज, जितेंद्र सिंह, पाल चावला मौजूद आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मा0 सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक में विभागवार हुई समीक्षा