आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान/नीरज जॉय
सहारनपुर-आबकारी विभाग उप आबकारी आयुक्त व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन पर चलाई जा रहा अभियान के तहत एक और शराब तस्कर को गिरफ्तार किया
आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह को सूचना मिली किए व्यक्ति गांव में कच्ची शराब बनाकर बेच रहा है जिस पर आबकारी निरीक्षक ने तुरंत अपनी टीम के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया किसी भी कीमत पर सहारनपुर जिले में कच्ची शराब व अन्य राज्यों की शराब दाखिल नहीं होने पाएगी और उन्होंने बताया गांव देहात के लोगों से अपील की जा रही है कच्ची शराब का सेवन न करें आपको बता दे जब से जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने सहारनपुर जिले का चार्ज संभाला है उन्होंने साफ कर दिया है शराब तस्करों के लिए कोई भी दया की गुंजाइश नहीं होगी जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया आज ग्राम कुंदरकी क्षेत्र 3 देवबंद में दबिश कार्य किया गया।मौके से एक व्यक्ति राजेंद्र निवासी कुंदरकी को 20 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया,जिसके विरुद्ध आबकारी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।टीम में आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह प्रधान आबकारी सिपाही योगेश, सिपाही हेमंत टीम में मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ