एस.ए. एम. इण्टर कॉलेज में हुआ जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
मुख्य अतिथि श्री सी.एस.माथुर प्रबन्धक ने बताया कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना ही वैज्ञानिक प्रदर्शनियों का विशेष उद्देश्य है। वैज्ञानिक सोच से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाना सम्भव है। इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति संवेदनशीलता जागृत होती है तथा विद्यार्थियों को नवाचार करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने का आवाहन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हर्षदेव स्वामी ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना स्वयं में विजेता बनने की ओर अग्रसर होना है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित मॉडल प्रस्तुत किये गये हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार हेतु क्रमशः ₹5000, ₹3000, ₹2000, ₹1000 एवं ₹1000 विजेताओं के खाते में स्थानान्तरित किये जायेगें। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान की समझ से ही अन्धविश्वास पर घोट सम्भव है। भारत पुरातन काल से ही वैज्ञानिक गतिविधियों का वाइक रहा है, हमें पुनः अपने गौरव को प्राप्त करने के लिए विज्ञान को आत्मसात करना आवश्यक है। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता एस.ए.एम. इण्टर कॉलेज सहारनपुर कुलदीप कुमार द्वारा किया गया। जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, सहारनपुर अन्त्रीष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता विकसित करने. कल्पनाशीलता को उच्चीकृत करने, वैज्ञानिक पद्धति के क्रियाकलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करना है। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के द्वारा किया गया जिसमें प्रोफेसर मिली पंत, विभागाध्यक्ष अनुप्रयुक्त्त गणित एवं वैज्ञानिक कंप्यूटिंग विभाग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, प्रोफेसर डॉ० लोकेश कुमार, विभागाध्यक्ष रसायन विभाग, जे०वी०जैन कॉलेज, डॉ० विधि गुप्ता, प्रवक्ता इलेक्ट्रानिक्त राजकीय पॉलिटेकनिक,एवं डॉ० एन.के. सारस्वत, असिस्टेंट प्रोफेसर, भौतिक विभाग, जे०वी०जैन कॉलेज, शामिल रहे। प्रतियोगिता में एस.ए.एम. इण्टर कॉलेज,के छात्र विवेक वर्मा ने प्रथम, जे. बी. जैन इण्टर कॉलेज,के छात्र सौरव बोध ने द्वितीय, एस.डी. इण्टर कॉलेज के छात्र अब्दुल समद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री सरस्वती इण्टर कॉलेज, तीतरो की छात्रा सिदरा तथा भायला इण्टर कॉलेज, मायला की छात्रा वैश्णवी पुण्डीर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थी मण्डल स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग करेगें। कार्यक्रम में कुलदीप कुमार, फरत मियां, सुधीर कुमार शर्मा, मनोज कुमार काकरान, ब्रिजेश पुण्डीर रामवीर सिंह नवीन गुलाटी, महेन्द्र पाल सिंह, पंकज कुमार शर्मा, सुमित साहनी, सुनील कुमार अनिल कुमार शर्मा, अभिषेक तोमर गीता, सोनिया, नेहा, अंजू गालिहान, सुबोध पुण्डीर, सुनील अरोडा, अंकित कुमार बन्दना गुप्ता, अमित त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ