शिक्षकों के सम्मान व वित्तविहीन विद्यालयों के हितों के लिए हर बलिदान के लिए तैयार-राठौर
रिपोर्ट रमन गुप्ता
सहारनपुर- मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ जनपद कार्यकारिणी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक दिवसीय घरना दिया गया।
मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के बीएसए कार्यालय पर धरने की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर ने कहा कि हमारी 12 सूत्रीय मांगों में अधिकतर मांग जनपद स्तर की है और कुछ प्रदेश स्तर की मांगे हैं जिनके निराकरण के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश के नाम मांग पत्र जिले के अधिकारी को दिया गया। इस अवसर पर पवन सिंह राठौर ने कहा कि जिले के शिक्षा अधिकारी एवं कर्मचारी यू-डाईस से संबंधित समस्याओं के समाधान समय से नहीं कर रहे हैं पहले जब सांख्यिकी भरी जाती थी तो उससे पहले प्रशिक्षण दिया जाता था। लेकिन अब यू डाइस पर ऑनलाइन विद्यार्थियों का डाटा भरा जाता है तो किसी भी प्रकार का कोई प्रशिक्षण नहीं दिया जाता। महासंघ मांग करता है कि यू-डाइस पर समस्त डाटा भरने का अधिकार विद्यालय को दिया जाए एवं प्रत्येक बी.आर.सी. पर इसका प्रशिक्षण कराया जाए। मंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा ने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं के विद्युत बिल को कमर्शियल से मुक्त रखा जाए एवं शासनादेश अनुसार जलकर व गृह कर से मुक्त रखा जाए।मंडल अध्यक्ष माध्यमिक श्याम सिंह वर्मा ने कहा कि बार-बार आवेदन करने पर भी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यू डाइस कोड जारी नहीं किये जा रहे हैं। अतः जितने भी मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने आवेदन किया है उनके यूडाईस कोड जारी किये जाये और जो यू डाइस कोड किसी कारणवश बंद है उनको तुरंत खोला जाए जिससे सभी विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन भरा जा सके सरकार के पास सही आंकड़े जा सके विद्यार्थियों को भविष्य में प्रवेश लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हमने मान्यता प्राप्त विद्यालय की समस्याओं के समाधान हेतु जिले के अधिकारियों से मिलकर समाधान की मांग रखी एवं मांग पत्र सौपा परंतु अधिकारीगण ने हमारी मांगों की अनदेखी की इसलिए आज मजबूर होकर धरना देना पड़ रहा है। हमारी मांग है कि सरकारी एवं अन्य सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश के समय टीसी अनिवार्य की जाए, पुराने मान्यता प्राप्त विद्यालय की मान्यता से नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी कक्षाओं को संबद्ध किया जाए। पुरानी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नेशनल बिल्डिंग कोड एवं अन्य मानको से मुक्त रखा जाए। नवीन मान्यताओं के नियमों में सरलीकरण किया जाए। इस अवसर पर नरेश शर्मा प्रदेश संरक्षक, बलबीर सैनी, बलबीर यादव, विनोद आर्य, देशबंधु शर्मा, जिला संरक्षण सोमवीर शर्मा यामीन इदरीसी, जेपी तोमर, जिला महासचिव विकास पंवार, विकास जैन एवं योगेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, सतीश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, संगठन मंत्री प्रमोद कुमार, मीडिया प्रभारी हेमंत अरोड़ा, सचिव विवेक शर्मा, विवेक कांबोज, दिनेश गुप्ता सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ