सपा जिला कार्यालय पर मनाई स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबके आदर्श 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय नेताजी मा. मुलायम सिंह यादव की 85जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन किया गया और उनके आदर्शों सिद्धांतों को अपनाकर पार्टी को मजबूत किए जाने पर बल देते हुए 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया।
आज अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अब्दुल्ल वाहिद ने कहा कि नेता जी हमारे बीच नहीं रहे और उनके बिना भारी मन से कार्यकर्ता जयंती मना रहे हैं। एक साधारण किसान परिवार में जन्में नेता जी ने अपनी संघर्ष क्षमता के दम पर राजनीति के शिखर पुरुष की यात्रा तय की। उत्तरप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे। नेता जी राजनीति के अजात शत्रु थे। गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान के हित के लिए आजीवन काम किया। जो भी नेता जी से मिला उनका मुरीद हो गया। उनकी उपस्थिति कार्यकर्ताओं में भरपूर ऊर्जा का संचार कर देती थी। नेता जी से हम सभी कार्यकर्ताओं ने अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना सीखा। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही समाजवाद की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।पूर्व विधायक मनोज चौधरी व पूर्व मंत्री सरफराज खान जिला महासचिव जितेंद्र राणा बाबा ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जो पौधा रोपित समाजवादी पार्टी के रूप में स्थापित किया था उनकी छत्रछाया में वट वर्ष का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया जैसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलने वाली समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव की विचारधारा को पूरी तरह अपनाकर समाजवाद को मजबूत करने का काम कर रही है।महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी व पूर्व मंत्री विनोद तेजियन एवं महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ाने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव हम सब के आदर्श प्रेरणा स्रोत है जिनके आदर्श और सिद्धांत थे आज हमारे बीच विचारधारा के रूप में स्थापित है उन्होंने कहा कि हमें उनके पद चिन्हों पर चलसपा युवा नेता परवेज मलिक एवं सपा प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य चौधरी सलीम अख्तर ने कहा कि वर्तमान सरकार जाति धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है उपचुनाव में पुलिस ने लोगों को वोट डालने ने रोका गया लोकतंत्र की हत्या इस मौके पर प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी डॉक्टर फुरकान गोरीचौधरी अब्दुल गफूर सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी प्रदेश विशेषता आमंत्रित सदस्य रतन यादवहैदर मुखिया मोहसिन मलिक संदीप सैनी राम आशीष यादव नितिन यादव वासिल तोमर सुमन लता हसीन कुरैशी चौधरी जुमला सिंह गुलजार सलमानी हाजी खुर्शीद जिंदा हसन इरशाद सलमानी अजय नथरी राजकुमार बिरला अंजू रानी सहयोग धोबी मोहम्मद शाहिद दिलशाद रिजवान मंजू रानी एकलव्य आफताब लाल मोहम्मद अनवर फुरकान त्यागी शेरखान राणा मोहम्मद उमर एडवोकेट बाबर वसीम महेंद्र कुमार गुलफाम अंसारी जमाल साबरी शाहजमल एडवोकेट नुसरत साबरी रत्नाकर रवि कंबोज प्रमोद गौतम शोएब मलिक मेहरबान चौधरी वेदपाल पटनी आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ