Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदूषित वातावरण में मास्क लगाकर निकले -डॉ रजनीश आहूजा

प्रदूषित वातावरण में मास्क लगाकर निकले -डॉ रजनीश आहूजा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पुराली जलाने एवम दीपावली के आतिशबाजी जश्न  के बाद सहारनपुर शहर का ए क्यू आई के खतरे के निशान पर जा पहुंचा अस्थमा, दिल के रोगियो एव नवजात तथा कम उम्र के बच्चों में सांस लेने के अंदर दिक्कत आ रही है एक अध्ययन से पता चला है कि शहर के संभ्रांत और संपन्न क्षेत्र कहलाने वाले क्षेत्रो का AQI  गंभीर स्थिति में पहुंच गया है 

शहर के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ एवं आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ रजनीश आहूजा ने बताया कि पराली जलाने एवं आतिशबाजी चलने के बाद सहारनपुर वायु प्रदूषण गम्भीर स्थिति में पहुंच गया है जिसके कारण अस्थमा हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जनता से अपील की की ऐसे प्रदूषित वातावरण में मास्क लगाकर निकले तथा अपने घरों में रहकर इस  प्रदूषित वातावरण से बचें सांस लेने में दिक्कत एवं घबराहट होने पर अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार करेंदिवाली की रात पटाखे फोड़ कर मौजूद प्रतिबंध का खुला उल्लंघन किया जिसके परिणाम स्वरूप शहर में वायु प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा निर्धारित सीमा  कई गुना अधिक पाया गया केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर निगाह डाली जाए तो दिल्ली में पीएम 2.5 (एक प्रमुख प्रदूषक )का समग्र स्तर 209.3 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था हो कि स्वीकार सीमा 24 घंटे की अवधि के लिए 15 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर निर्धारित की गई है पिछले दो दिनों से सहारनपुर के सिविल एरिया कहलाए जाने वाले आवास विकास पैरामाउंट कॉलोनी गोविंद नगर  घंटाघर कोर्ट रोड मिशन कंपाउंड हकीकत नगर नुमाइश कैंप मोरगंज सम्राट विक्रम कॉलोनी में एक कीAQI निर्धारित सीमा से कहीं अधिक पाया गया जिसके चलते सांस लेने में जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण के चलते भी शहर का माहौल अच्छा नहीं रहा देर रात तक चली आतिशबाजी से हृदय एवं श्वांस रोगी परेशान दिखे इसके अलावा तेज धमाकेदार आतिशबाजी से  घरेलू पशुओं में भी बेचैनी बताई गई है पर्यावरण प्रेमियों ने वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार एवं स्वयं सेवी संस्थाओं तथा IMAजैसे प्रतिष्ठ संगठनों को  जनता को जागरूक करना चाहिए उपवन सामाजिक वानिकी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिसुर रहमान एवं डॉ पवन कुमार सिंगला ने बताया कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सघन वृक्षारोपण  की आवश्यकता है ताकि जनता को जी शुद्ध ऑक्सीजन तो मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने पदक जीतकर सहारनपुर का नाम किया रोशन