प्रदूषित वातावरण में मास्क लगाकर निकले -डॉ रजनीश आहूजा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
शहर के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ एवं आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ रजनीश आहूजा ने बताया कि पराली जलाने एवं आतिशबाजी चलने के बाद सहारनपुर वायु प्रदूषण गम्भीर स्थिति में पहुंच गया है जिसके कारण अस्थमा हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जनता से अपील की की ऐसे प्रदूषित वातावरण में मास्क लगाकर निकले तथा अपने घरों में रहकर इस प्रदूषित वातावरण से बचें सांस लेने में दिक्कत एवं घबराहट होने पर अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार करेंदिवाली की रात पटाखे फोड़ कर मौजूद प्रतिबंध का खुला उल्लंघन किया जिसके परिणाम स्वरूप शहर में वायु प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा निर्धारित सीमा कई गुना अधिक पाया गया केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर निगाह डाली जाए तो दिल्ली में पीएम 2.5 (एक प्रमुख प्रदूषक )का समग्र स्तर 209.3 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था हो कि स्वीकार सीमा 24 घंटे की अवधि के लिए 15 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर निर्धारित की गई है पिछले दो दिनों से सहारनपुर के सिविल एरिया कहलाए जाने वाले आवास विकास पैरामाउंट कॉलोनी गोविंद नगर घंटाघर कोर्ट रोड मिशन कंपाउंड हकीकत नगर नुमाइश कैंप मोरगंज सम्राट विक्रम कॉलोनी में एक कीAQI निर्धारित सीमा से कहीं अधिक पाया गया जिसके चलते सांस लेने में जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण के चलते भी शहर का माहौल अच्छा नहीं रहा देर रात तक चली आतिशबाजी से हृदय एवं श्वांस रोगी परेशान दिखे इसके अलावा तेज धमाकेदार आतिशबाजी से घरेलू पशुओं में भी बेचैनी बताई गई है पर्यावरण प्रेमियों ने वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार एवं स्वयं सेवी संस्थाओं तथा IMAजैसे प्रतिष्ठ संगठनों को जनता को जागरूक करना चाहिए उपवन सामाजिक वानिकी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिसुर रहमान एवं डॉ पवन कुमार सिंगला ने बताया कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सघन वृक्षारोपण की आवश्यकता है ताकि जनता को जी शुद्ध ऑक्सीजन तो मिल सके।
0 टिप्पणियाँ