अमर उजाला मंडल स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप का जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- अमर उजाला मंडल स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप का सहारनपुर मे आगाज हो गया। चैम्पियनशिप मे पहले दिन आयोजित हुये मैचो मे ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी और आर्यन क्रिकेट एकेडमी की टीमो ने अपने शानदार खेल के बलबूते जीत हासिल की। चैम्पियनशिप मे कई टीमे प्रतिभाग कर रही है।
एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आयोजित हुई अमर उजाला मंडल स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अमर उजाला मंडल स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन करने पर सराहना की। उन्होंने कहा कि खेलों से मन और मन स्वस्थ बनते हैं। खेलों में करियर की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर कड़ा परिश्रम करें और आगे बढ़ें। पहले मैच में सीसीएस मुजफ्फरनगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 19.1 ओवर में 155 रन पर आउट हो गई। इनमें आमोघ जिंदल ने 57 और शोर्य अग्रवाल ने 34 रन की पारी खेली। सीसीएस मुजफ्फरनगर की ओर से तेजस चौधरी और यश कुमार ने तीन-तीन तथा आदित्य कुमार ने दो विकेट लिए। 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी सीसीएस मुजफ्फरनगर की टीम धीमी रन गति के कारण 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 136 ही रन बना सकी। इस प्रकार ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी ने मुकाबला 19 रन से जीत लिया। मुजफ्फरनगर की ओर से बॉबी प्रजापति ने 32, तेजस चौधरी ने 31 और अमन ने नाबाद 24 रन बनाए। ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी के लिए पुष्कर ने तीन और अमोघ जिंदल ने एक विकेट लिया।दूसरा मुकाबला अर्यन क्रिकेट एकेडमी और बीएस क्रिकेट एकेडमी शामली के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीएस क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 16.3 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। रिषभ ने 36 तथा उज्ज्वल धीमान ने 29 रन बनाए। आर्यन एकेडमी के लिए मयंक ने तीन तथा साहुल, रिहान खान और नितीश राणा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आर्यन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 15.3 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच दो विकेट से अपने नाम किया। शुभम बिल्लू ने 44 और सलमान ने 22 रन का योगदान दिया। बीएस एकेडमी के लिए कार्तिक ने चार तथा उज्जवल धीमान, सत्यम नैन और विशु शर्मा को एक-एक विकेट मिला। मैच के दौरान कोच राजीव गोयल, रणधीर कपूर, नेत्रपाल सिंह, मृदुल गर्ग, नामित गुप्ता, संजय जैन, संजय गुप्ता, अर्जुन सिंह, शोएब, राव मुजीब, रविश राठी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ