Ticker

6/recent/ticker-posts

सीवर व सेप्टिक टैंक सफाई में सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें-पुरुषोत्तम

सीवर व सेप्टिक टैंक सफाई में सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें-पुरुषोत्तम

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मल्हीपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट पर सफाई मित्र सुरक्षा अभियान अमृत 2.0 के अंतर्गत आईईसी कार्यशाला का आयोजन कर आज सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। उनकी सुरक्षा और लाभ के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि सभी सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई मित्र कार्य करते समय अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखे और निगम द्वारा उपलब्ध करायी किट का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ‘नमस्ते योजना’ के अंतर्गत प्रत्येेक सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई मित्र का 5-10 लाख रुपये तक का बीमा तथा आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा जो भी सफाई मित्र सीवर सेप्टी टैंक खाली करने वाली मशीन यदि खरीदता है तो उस पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि जब भी कही सीवर खाली करें या उसकी सफाई करें तो उसके चारों ओर बेरिकेटिंग लगाकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि लोगों को सीवर व सेप्टिक टैंक सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 14420 व स्टेट हेल्प लाइन नंबर 1533 तथा निगम के कंट्रोल रुम नंबर 8477008027 व 8477008015 के बारे में भी जानकारी दें। अधिशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान अनेक तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने कहा लोगों को अवगत कराएं कि तीन साल में एक बार अवश्य टैंक की सफाई आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई मशीनों द्वारा की जाए। और एप्रेन, हैलमेट, गलब्स, मास्क, गोगल्स, जूते आदि पूरी किट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसके अलावा नगर स्वास्थय डॉ. आर सी गुप्ता व मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल ंिसह ने भी सम्बोधित किया। कार्यशाला में सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाई मित्रों के अलावा एई ओमप्रकाश, जेई विनित राणा व देवेंद्र सिंह तथा एसबीएम टीम के इंतजार व रेणु कुमार आदि शामिल रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आजम ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पॉलीथिन का उपयोग वाले दवा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना