पूर्व ग्राम प्रधान की बस की चपेट में आने से मौत
रिपोर्ट फ़ैसल मलिक
जलालाबाद -ग्राम हिंड का पूर्व ग्राम प्रधान आसिफ व बाइक चला रहा उसका दूसरा साथी आसिफ पुत्र इकबाल निवासी झिंझाना सुबह में कस्बे के नए बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचे। इसी बीच गलत तरीके से ई-रिक्शा चालक द्वारा बाइक के सामने टर्न किए जाने पर बाइक की टक्कर हो गई। पीछे से सहारनपुर जा रही राज्य परिवहन निगम की बस के चालक ने बस को रोकने के प्रयास किया। परंतु ब्रेक फेल होने पर बस ने बाइक पर सवार पूर्व ग्राम प्रधान आसिफ व उसके साथी आसिफ पुत्र इकबाल को चपेट में ले लिया। पूर्व ग्राम प्रधान का बस के पहिए के नीचे सिर कुचले जाने पर मौके पर मौत हो गई। दूसरा साथी आसिफ ने हेलमेट लगा रखा था। पैर कुचले जाने पर गंभीर घायल हो गया।
जिसका हायर सेंटर में उपचार चल रहा है। दुर्घटना के निकट पुलिस चौकी होने पर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार गौतम पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस ना मिलने पर मृतक व उसके गंभीर घायल साथी को पुलिस जीप से थानाभवन सामुद्रिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर अवस्था में आसिफ को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक ग्राम प्रधान का शव पंचनामा भरकर मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है। मृतक के स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि दुर्घटना में पूर्व ग्राम प्रधान आसिफ की मौत हो गई है। बस चालक हिरासत में है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
0 टिप्पणियाँ