Ticker

6/recent/ticker-posts

साहस और राघव ने एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी को दिलाई शानदार जीत

साहस और राघव ने एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी को दिलाई शानदार जीत

रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर-एसडीसीए से मान्यता प्राप्त स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में जीवा क्रिकेट एकेडमी और एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया।इस मैच में जीत हासिल करने वाली एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार बल्लेबाजी कर शतक लगाने वाले साहस और राघव संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सोमवार को मल्हीपुर रोड स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर आयोजित स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस जीतकर जीवा क्रिकेट एकेडमी ने एसबीबीए को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।पहले बैटिंग करते हुए एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी 40 ओवर में साहस के 101 और राघव के 102 रन दम पर पांच विकेट खोकर 270 रन का विशाल स्कोर बनाया। जीवा क्रिकेट एकेडमी की ओर से  गेंदबाजी में अश्वनी,प्रियांशु और यशवीर ने एक एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए जीवा क्रिकेट एकेडमी 17.2 ओवर में 42 रन पर ऑल आउट हो गई।पुनीत और अनुराग चौहान ने दस दे रन का योगदान दिया।एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्णव धीमान और हरीश ने तीन तीन विकेट लिए।इस तरह से एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने 228 रन से जीत दर्ज की। शानदार शतक लगाने वाले साहस और राघव को संयुक्त रूप से  मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर वंशपाल और वैभव पवार रहे। आयोजन में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चौधरी, डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रिंसीपल आशुतोष मिश्रा,आयोजन समिति सचिव विक्रांत चौधरी विक्की, एसडीसीए मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर,कांग्रेस नेता विक्की पूजना,कोच मोहम्मद सलमान,आमिर कुरेशी, ⁠राकेश टंडन,सचिन सैनी,अक्षय चौहान,ऋषि चौधरी, ⁠अनुज मदनुकी प्रधान,जितेंद्र चौधरी,श्रीकांत चौधरी,रमन तोमर,नीरज कुमार, सुमित कुमार उर्फ ​​चीकू आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने पदक जीतकर सहारनपुर का नाम किया रोशन