Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान न केवल जीवन रक्षक है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी - जयवीर राणा

 रक्तदान न केवल जीवन रक्षक है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी - जयवीर राणा

रिपोर्ट नदीम निज़ामी

नकुड़-आर्य समाज मंदिर में 90 रक्तदाताओं ने बढ़ाया रक्तदान शिविर का सम्मान। वरदान सेवा ट्रस्ट और व्यापार मंडल ने की सराहनीय पहल। लोगों में दिखाई दिया उत्साह।  

गुरुवार को नगर के आर्य समाज मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसे वरदान सेवा ट्रस्ट और पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग संयुक्त व्यापार मंडल नगर इकाई ने मिलकर आयोजित किया। इस रक्तदान शिविर में 90 उत्साही रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता की एक मिसाल कायम की। शिविर का उद्घाटन पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा, समाजसेवी पुष्पेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जयवीर राणा ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान न केवल जीवन रक्षक है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। आज की आपदाओं और बीमारियों के दौर में रक्तदान एक वरदान बनकर सामने आया है। समाजसेवी पुष्पेंद्र चौधरी ने रक्तदान की महत्ता को उजागर करते हुए कहा कि रक्तदान से ना सिर्फ एक जीवन बचता है, बल्कि इससे अनेक परिवारों की खुशियों को भी नया जीवन मिलता है। मैं उन सभी रक्तदाताओं का ह्रदयपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस पुण्य कार्य में भाग लिया। वरदान सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद खटाना ने इस आयोजन को बहुत ही अहम कदम बताते हुए कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन लोगों में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इस मौके पर मेडिसिन एसोसिएशन के जिला संयोजक संदीप सैनी, व्यापार मंडल के जिला मंत्री पंकज जैन, नगर अध्यक्ष रजनीश अग्रवाल, नगर महामंत्री वैभव गोयल, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आलोक जैन, सभासद वरुण मित्तल आदि उपस्थित  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ