Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से की गई भगवान श्री कृष्ण व गोवर्धन पर्वत की पूजा

 धूमधाम से की गई भगवान श्री कृष्ण व गोवर्धन पर्वत की पूजा

रिपोर्ट:रवि बख्शी

सहारनपुर- सुभाष नगर मंदिर में श्री सनातन धर्म मंदिर सभा रजिस्टर्ड के तत्वावधान में आज भगवान श्री कृष्ण व गोवर्धन पर्वत की बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक पूजा की गई। 

पंडित आत्माराम व पंडित काशीराम ने समाजसेवी राजेश मेहता व अंकुर खुराना से गोवर्धन पूजा कराई जिसे अन्नकूट पूजा के नाम से भी जाना जाता है गोवर्धन पूजा में भगवान श्री कृष्ण की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई मंदिर में गोबर से गोवर्धन का चित्र बनाया अन्न कूट,56 भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया मंदिर में जय गिरिराज महाराज के जयकारे गूंजते रहे। अन्न कूट भंडारे मे मुख्य रूप से हरीश आहूजा, नंद किशोर घई, हरीश भाटिया, यशपाल त्रहैंन, किशोर पराशर, पार्षद सरदार राजेंद्र सिंह कोहली, राजीव आनंद ,राजीव वाधवा, गौरव पुरी, गौरव चांदना ,जय कालड़ा, आशु सिंधु, रवि बख्शी, अमित ग्रोवर, पंकज ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मंडल हैंडबॉल टीम चयन प्रतियोगिता हुई स्थगित-डॉ. अशोक कुमार गुप्ता