Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन का मकसद लोगों की सेवा करना-डॉ शादाब अंसारी

राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन का मकसद लोगों की सेवा करना-डॉ शादाब अंसारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के फाउंडर द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान चुनाव शफ़क़त उल्लाह अंसारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कमान डॉक्टर शादाब अंसारी को सौंपी गई

राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शफ़क़त उल्लाह अंसारी को बनाया गया जबकि राष्ट्रीय प्रभारी अब्दुल रशीद अंसारी वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ शादाब अंसारी और राष्ट्रीय महासचिव की कमान हाजी ए एच अंसारी व राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद सईद अंसारी को बनाया गया  राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर शादाब अंसारी ने बताया कि हमारे संगठन का मकसद लोगों की सेवा करना है भूखे को खाना खिलाना गरीब लड़कियों की शादियां करना जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से उनकी खिदमत करना संगठन का मकसद है संगठन के निर्देशन में ग्राम पटनी मे मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमे जरुरतमंदो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा दवाई व संसाधन मुफ्त उपलब्ध कराई गई डॉ शादाब अंसारी ने कहा की जरुरत मंदो की मदद व सेवा करने के लिए मे उनके द्वारा जाता रहूँगा। उन्होंने कहा की सेवा का जज्बा मुझे मेरे पिता से विरासत के रुप मे मिला है ग्राम प्रधान पटनी कुर्बान अहमद ने कहा की हमारे लिए गर्व की बात है की पश्चिमी उप्र मे एक मात्र मुस्लिम ऑर्थोपेडिक डॉ शादाब अंसारी के दिल मे सेवा का ऐसा जज्बा है वह जरुरतमंदो को ढूंढ कर उनकी सेवा करने का काम कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने पदक जीतकर सहारनपुर का नाम किया रोशन