जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप का पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ समापन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-स्वर्गीय राजेन्द्र कर्णवाल जी की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप का पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया। चैम्पियनशिप मे अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर मैडल जीतने वाले विजेता खिलाड़ियो को अतिथियो के द्वारा सम्मानित किया गया।
कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर एवं बी.एल. मार्शल आटर्स एकेडमी के तत्वाधान मे आयोजित जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में किया गया। कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव व मुख्य आयोजक नंदकिशोर ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शशिशेखर कर्णवाल एवं विशिष्ट अतिथि सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप के पुरुस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि शशिशेखर कर्णवाल व विशिष्ट अतिथि सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने विजेता खिलाड़ियो को मैडल पहनाकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा खिलाडियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि शशि शेखर कर्णवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन उनके पिता स्व.राजेन्द्र कर्णवाल जी की स्मृति में कराया गया है क्योंकि उनके पिता खेल जगत से जुड़े थे और भविष्य में भी वे इस प्रकार के आयोजन करवाते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने प्रतियोगिता का आयोजन करने पर आयोजको के प्रयासो की सराहना की। कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव नंदकिशोर ने कहा कि कराटे खेल में खिलाड़ियों का अच्छा भविष्य है, इसलिए खिलाड़ियों को इस खेल में रूचि रखनी चाहिए ताकि वे खेल के माध्यम से जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। जिला स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप मे सहारनपुर मंडल ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव अजय कुमार, ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ सहारनपुर के सचिव लाल धर्मेेन्द्र प्रताप, सहारनपुर वुश संघ के सचिव सोनवीर सिंह, मनोज वर्मा, आकाश शर्मा, अमित वर्मा, पुष्कर सिंह पुण्डीर, रितू देवी, सुरेश राजभर, सुरेन्द्र, भावना, एकता, अंकुर, गणेशा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ