Ticker

6/recent/ticker-posts

बिना ड्रेस बिना किताब के बच्चों को पढ़ाए कैसे जवाब दे सरकार -डॉक्टर मलिक

 बिना ड्रेस बिना किताब के बच्चों को पढ़ाए कैसे जवाब दे सरकार -डॉक्टर मलिक 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नुमाइश कैंप स्थित जी जी एस पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा बाल दिवस को प्रतिभा दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष गययूर आलम वमहानगर प्रभारी अजय सिंह रावत ने संचालन किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की निजी स्कूलों में ही प्रतिभाएं छिपी हुई है जिन्हें निखारने की आवश्यकता है आज का बच्चा कल का भविष्य है देश की धरोहर है इसलिए हम बाल दिवस को प्रतिभा दिवस के रूप में मना रहे हैं आगे श्री मलिक ने कहा की हम देश के युवाओं का भविष्य संवारने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वर्तमान सरकार निजी स्कूलों पर गरीब दुर्बल वर्ग के 25% बच्चों को थोपकर युवाओं का भविष्य बिगाड़ने पर उतारू है हम गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों से परहेज नहीं करते गरीब का बच्चा भी पढ़ना चाहिए लेकिन सरकार अपने स्कूलों में क्यों नहीं पढ़ा रही सरकार 12 वर्षों तक बच्चों को पढ़ाने के लिए एक बार किताब व ड्रेसों का पैसा देती है इसके उपरांत किताबें और एड्रेस भी नहीं दिला पा रहा है बिना ड्रेस और बगैर किताब के कैसे पढाए इसका जवाब सरकार दे  कार्यक्रम को प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष के पी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान सरकार शिक्षा विरोधी काम कर रही है निजी स्कूलों के शिक्षक के गांव को ने तो मंडे दे रही है और पिछले सरकारों के द्वारा त्रिभाषा अनुदान दिया जाता था वह अनुदान भी नहीं दे पा रही है हमारी सरकार से मांग है की सरकार के पास में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निजी स्कूलों के लिए कोई बजट नहीं है और ने ही शिक्षा में सुधार की कोई योजना है तो पुरानी सरकारों के द्वारा जो योजनाएं चल रही थी उन्ही योजनाओं को बाहल कर दे तो हम उसी से संतुष्ट हो जाएंगेमहानगर अध्यक्ष गययूर आलम व प्रभारी अजय सिंह रावत ने कहा कि यदि सरकार को शिक्षा में सुधार करना है तो वित्त विहीन स्कूलों की मान्यता के लिए मानक सुलभ करने चाहिए पूर्व की सरकारों में पहले मान्यता दी जाती थी बाद में शर्तें पूरी की जाने का 9/4 की मान्यता देने का प्रावधान था तो पूर्व की तरह मान्यता के मानक आसान करने चाहिएकार्यक्रम को महिला संगठन की अध्यक्षता श्रीमती उमा बाटला मास्टर मुकेश कुमार सुभाष चंद्र आदि ने भी संबोधित किया स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत आई लव मैई इंडिया वह श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी तेरा जलवा डोला रे डोला आदि धार्मिक गीतों पर गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का तालियां बयान पर मजबूर कर दिया श्रीजू मीनाक्षी आर्यन तुनक अक्षत उज्जवल सार्थक हिमांशु सर्वज्ञ रोई अन्य तेजस्वी आदि ने कार्यक्रम की अनूठी प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर ध्रुव शूद शशिकांत शर्मा मुकेश जावेद परवेज विनोद कुमार सिमरन मक्कड़ नेहा शिवानी साक्षी स्वेता मिगलानी रेखा रानी कृति प्रीति विनीता पायल आदि का विशेष सहयोग रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन