Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना सदर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद

थाना सदर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 29 अक्टूबर को वादी अनिरूद्ध जैन पुत्र नेमचंद जैन निवासी नोएडा गौतमबुद्ध नगर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने उसके मकान में घुसकर घरेलू सामान व जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व उपनिरीक्षक जहांगीर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन शातिर चोरों कलीम पुत्र मुर्सलीन उर्फ नसीम निवासी मोहनपुर गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान, साहिल उर्फ तालिब पुत्र गुलफाम निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली व सोबान उर्फ भोल्ला पुत्र इनाम निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली को विनोद विहार कालोनी में खाली पड़े मैदान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो लोहे के बक्शे रेहड़े में रखे बरामद कर लिए। कोतवाली प्रभारी सूबेसिंह ने बताया कि दबोचे गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमने 28 अक्टूबर को दिन में करीब 12 बजे के आसपास यह बक्शे और रद्दी जैन डिग्री कालेज वाली गली में बंद पड़े मकान से चोरी किए थे।  आज हम चोरी के इस माल को कबाड़ी सोबान को बेच रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पाइनवुड स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित