मासिक सत्संग का आयोजन कर अनुशासित होने की अपील की
रिपोर्ट-एसडी गौतम
रामपुर मनिहारान. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन की शाखा आश्रम हरडेकी में मासिक सत्संग का आयोजन सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज को साक्षी मानकर किया गया।
संगत को निहाल करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा गुरुमुख दास ब्रह्मचारी जी ने सभी से एक दूसरे का सम्मान कर चुगली निंदा और मांस शराब जैसे बुरे व्यसनों से दूर होने की अपील करते हुए कहा कि टेक्निकल युग में अनुशासन का बड़ा महत्व है इसलिए हमे अनुशासित होकर गुरुजी के बताए मार्ग पर चलकर शिक्षित होना चाहिए। इस अवसर पर पत्रकार एसडी गौतम ने मिशन की गति हेतु गुरुघरो में सहयोग की अपील की है। इस दौरान महात्मा पाल्ला दास, महात्मा केहर दास, सोनू सैनी सुदर्शन, संदीप दास अहमदपुर, डॉ. विश्वास कुमार, सागर समनदासिया, नीटू रविदासिया, दीपक कुमार, संदीप दास, अनूप दास, सुंदर रविदासिया, अनिल दास व विकास कुमार आदि भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ