भारतीय किसान यूनियन रक्षक के किसानों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- किसानों की विभन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन रक्षक ने मासिक बैठक कर चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन रक्षक से जुड़े किसान आज सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. वीरेंद्र सिंह ओहलान के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे जहां बैठक को सम्बोधित करते हुए चैधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करना चाहिए। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हमारी मांग है कि नागल बस स्टैंड पर फ्लाईओवर बनाया जाए जिससे वहां होने वाली दुर्घटनाओं पर पूर्ण विराम लग सके। उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में सैकड़ों व्यक्तिय अपनी जान गवा चुके हैं, परंतु इतना हो जाने के बाद भी फ्लाईओवर बनने में निरंतर देरी हो रही है। नागल बस स्टैंड पर फ्लाईओवर को जल्द से जल्द बनाया जाए। गांगनोली शुगर मिल द्वारा समय से गन्ने का भुगतान न किये जाने पर किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। इसलिए गन्ने का भुगतान शीघ्र कराया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में गांगनोली बजाज शुगर मिल गन्ना मूल्य भुगतान में अत्यंत पिछड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि नागल क्षेत्र के किसानों को दूसरी मिल का विकल्प दिया जाए और जनपद सहारनपुर में किसान भवन नहीं है। अतः किसान भवन आवंटित किया जाए। मासिक बैठक व ज्ञापन के दौरान भारतीय किसान यूनियन रक्षक के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हेमंत अरोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव अजित सैनी, फयाज मलिक, रविंद्र सैनी समेत कई पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ