Ticker

6/recent/ticker-posts

फाइनल मैच जीतकर टर्फस्टार-ए टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर किया कब्जा

 फाइनल मैच जीतकर टर्फस्टार-ए टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर किया कब्जा

 रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर-टर्फस्टार क्रिकेट एकेडमी के नये ग्राउंड पर एकेडमी की दो जूनियर टीमो के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली गई। जिसमें टर्फस्टार-ए टीम ने टर्फस्टार- बी टीम को हराकर  तीन मैचों के लिये खेली गई सीरीज पर अपना पर क़ब्ज़ा किया। 
सहारनपुर जनपद के गांव चेहडी मे स्थित टर्फस्टार क्रिकेट एकेडमी के चीफ कोच आयुष चौधरी ने बताया कि टर्फस्टार क्रिकेट एकेडमी के नये ग्राउंड पर आयोजित तीन क्रिकेट मैचों की सीरीज के फाइनल मैच में टर्फस्टार-बी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें युवराज खटाना ने 55 और साहिल ग़ौर ने 41 रनों का योगदान दिया। सार्थक ने 5 और सूर्यांश ने 3 विकेट लिए। जवाब में बैटिंग करने उतरी टर्फस्टार-ए टीम ने 1 विकेट से मैच को जीत कर सीरीज को अपना नाम किया। सीरीज में बेस्ट बैट्समैन अर्पण मंधार, बेस्ट बॉलर मो सैफ़ और बेस्ट फ़ील्डर की ट्रॉफी शिवम सहगल को दी गई। तीन मैचों में अर्पण मंधार को 68 रन, अर्श गौर को 4 और तीसरे मैच में सार्थक चौधरी को 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टर्फस्टार क्रिकेट एकेडमी के चीफ कोच आयुष चौधरी का कहना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिता खिलाड़ियों में नयी प्रतिभाएँ ढूँढने का और उनका खेल के प्रति मनोबल बढ़ाने का काम करेंगी। उनका कहना है कि जल्द ही एक बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भी टर्फस्टार क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहा है। कोच आयुष चौधरी बताया कि  प्रतिभाशाली खिलाड़ीयों को टर्फस्टार क्रिकेट एकेडमी निःशुल्क कोचिंग भी दे रही हैं आप कभी भी ट्रायल्स दे सकते हैं। तीन मैचों की सीरीज में कोच आयुष चौधरी, डायरेक्टर तरुण चौधरी, राजवीर सिंह प्रधान, संदीप खटाना, मोहन चौहान, तोसीफ़ ख़ान, चीकू मंधार, शहनवाज़ गौर, सोनू आदि का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ