Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ.विजेंद्रपाल शर्मा बरेली में सम्मानित

डॉ.विजेंद्रपाल शर्मा बरेली में सम्मानित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर के गीतकार डॉ. विजेंद्रपाल शर्मा को बरेली के एक साहित्यिक आयोजन में सम्मानित किया गया है। डॉ. शर्मा सहारनपुर की साहित्यिक संस्था विभावरी के सचिव भी हैं।
बरेली की साहित्यिक संस्था ‘कवि गोष्ठी आयोजन समिति’ द्वारा पंडित देवी प्रसाद गौड़ की 111वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में सहारनपुर के गीतकार डा.विजेंद्रपाल शर्मा को काव्य महारथी सम्मान देकर सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ ने डॉ.शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृ पथिक, डॉ. आर पी सारस्वत, डॉ. सुमेधा नीरज व डॉ. अनिता आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। तित्व से अतिथियों को परिचित कराया। खुशलोक अस्पताल के निदेशक डॉ. विनोद पागरानी तथा मंचासीन साहित्यकारों ने डॉ. विजेंद्र पाल शर्मा को सम्मान चिह्न एवं शॉल आदि भेंटकर सम्मानित किया। डॉ. शर्मा की इस उपलब्धि पर साहित्यकार डॉ. वीरेंद्र आज़म, कवि विनोद भृंग, हरिराम पथिक, डॉ. आर पी सारस्वत, डॉ.सुमेधा नीरज, डॉ. अनिता व लोक गीतों की कवयित्रि सुनीता सैनी गुड्डी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच