Ticker

6/recent/ticker-posts

नफरती सोच से हटकर पी. डी. ए. साइकिल को वोट दे रहा -डा. राजपाल कश्यप

 नफरती सोच से हटकर पी. डी. ए. साइकिल को वोट दे रहा -डा. राजपाल कश्यप 

रिपोर्ट- फैसल मलिक

मीरापुर (मु. नगर )-समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक डा. राजपाल कश्यप (अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सपा उ. प्र.)ने मीरापुर उपचुनाव इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा के चुनाव प्रचार मे विभिन्न गांवो का दौरा कर प्रदेश के 9 विधानसभाओ के चुनाव पर कहा की पी. डी. ए. 24 के लोकसभा चुनाव की जीत पर बरकार होकर नफरती सोच का मोहब्बत सन्देश से जवाब देकर साइकिल पर बटन दबाकर पी. डी. ए. के साथ साथ किसान गरीब मजदूर की आवाज़ बनकर सुम्बुल राणा को जीताकर विधानसभा भेजनें का काम करेगा, साथ रहें  प्रभारी गिरीश मथुरिया (प्रदेश महासचिव )रविन्द्र प्रधान जोगी, राशिद मलिक, एवम मो. हम्माद, इकराम राव, हासिम राव,अनेश जोगी, अकरम खान, जितेंद्र यादव, पंकज कश्यप,आदि मोजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन