Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को भी मनाया गया विरोध दिवस

 सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को भी मनाया गया विरोध दिवस

रिपोर्ट-रमन गुप्ता/जमाल साबरी

सहारनपुर-केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर  अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा व गाजियाबाद बार के सहयोग हेतु  सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को भी विरोध दिवस मनाते हुए न्यायालयो‌ में न्यायिक कार्य से विरत रहें | 

बार रूम में आयोजित सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन  की कार्य कारिणी की आवश्यक बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि जनपद गाजियाबाद में न्यायालय परिसर के अन्दर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक अधिवक्ताओं पर किये गये लाठी चार्ज की घोर निन्दा करते हैं। एवं दोषी पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर व आवश्यक कार्यवाही की मांग करते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराये जाने हेतू एस आई टी के गठन की मांग करते है। उन्होंने घायल अधिवक्ताओं को उचित सहायता राशि बतौर मुआवजा दिये जाने व गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के विरूद्ध दर्ज फर्जी व झूठे मुकदमों को अविलम्ब वापिस लिए जाने की मांग की ।इसके अलावा माननीय उच्च न्यायालय से जनपद गाजियाबाद के जिला जज को तत्काल स्थानांतरण किये जाने की मांग  एवं उनके कृत्य की जांच कराकर उन्हें बर्खास्त किये जाने की मांग के साथ साथ एडवोकेट प्रोटैक्शन एक्ट शीघ्र लागू किये जाने की मांग की। इस दोरान  राजीव गुप्ता एडवोकेट अध्यक्ष,निशान्त त्यागी एडवोकेट सचिव,अभय सैनी ,अरविंद शर्मा ,दीपक चौधरी ,जमाल साबरी , योगेश कुमार कम्बोज, संदीप पुण्डीर ,सचिन सैनी , गौरख शर्मा, नीतिन कुमार, सौरभ जैन, रमन गुप्ता, उदय जैन, राव मो खालिद, सन्दीप ,नीरज सैनी ,रोशनी,रेखा  आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने पदक जीतकर सहारनपुर का नाम किया रोशन