Ticker

6/recent/ticker-posts

फड़ी दुकानदारों को एक सप्ताह में स्थान आवंटित करें-नगरायुक्त

 फड़ी दुकानदारों को एक सप्ताह में स्थान आवंटित करें-नगरायुक्त

मेला गुघाल स्थल पर स्थान आवंटन के लिए बनायी तीन सदस्यीय समिति

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने रायवाला से हटाये गए फड़ी दुकानदारों को एक सप्ताह के भीतर मेला गुघाल स्थल पर फड़ी लगाने के लिए स्थान आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए अपर नगरायुक्त राजेश यादव की अध्यक्षता में एक तीन सदस्य समिति भी गठित की है जो मेला गुघाल स्थान पर स्थान चिह्नित कर फड़ी दुकानदारों को स्थान आवंटित करेगी। समिति में अपर नगरायुक्त के अलावा डूडा के परियोजना अधिकारी वेदप्रकाश व अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा भी शामिल रहेंगे। 

जनसुनवाई के दौरान आज रायवाला से हटाये गए फड़ी दुकानदार महताब, प्रवेज, शुभम गर्ग, अमीर व मुस्तकीम आदि ने नगरायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का समाधान कराने की मांग की थी। इसी संदर्भ में नगरायुक्त ने उक्त आदेश दिए। नगरायुक्त ने जनसुनवाई में आने वाली विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान करना हमारा दायित्व है। जनसुनवाई में आज कुल चार समस्याएं आई, जिनमें से एक का निस्तारण करा दिया गया। वार्ड 55 अहमद बाग निवासी प्रदीप त्यागी ने अहमद बाग की गली में नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर नगरायुक्त ने तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी को भेजकर नाली की सफाई के साथ समस्या का निस्तारण करा दिया। इसके अलावा वार्ड 7 जाटव नगर निवासी चतरपाल ने नाली के ऊपर बनायी गयी शौचालय की दीवार हटवाने, वार्ड 8 रमजानपुरा निवासी बिलाल ने रमजानपुरा की गली से पानी निकलवाने तथा इसी वार्ड के हसनपुर बेहट रोड निवासी सैफ अली ने रमजान पुरा में नयी लाईट लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन