Ticker

6/recent/ticker-posts

'बाल दिवस' के उपलक्ष्य में के.एल. जी. पब्लिक स्कूल के छात्रा-छात्राओं ने अरोमा रिर्सोट के व्यंजनों का उठाया आनन्द

'बाल दिवस' के उपलक्ष्य में के. एला . एल. जी. पब्लिक स्कूल के छात्रा-छात्राओं ने अरोमा रिर्सोट के व्यंजनों का उठाया आनन्द

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर,- 'बाल दिवस' के उपलक्ष्य में के.एल. जी. पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा तीन तथा चार के छात्रा-छात्राओं को अरोमा रिर्सोट ले जाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य डा0 बबीता मालिक जी ने बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों को बधाई देते हुए चाचा नेहरू के जीवन के बारे में बताया।

अरोमा रिर्सोट में छात्र छात्राओं ने खूब मनोरंजन किया। छात्र- छात्राओं नें ट्रेन, झूले, विडियो गेम इत्यादि का आनन्द लिया। तत्पश्चात बच्चों तथा अध्यापक, अध्यापिकाओं नें अनेक प्रकार के व्यंजनों का आनन्द उठाया। बच्चों की देख रेख के लिए उचित व्यवस्था की गई असनो एवं बच्चों को प्रमाण-पत्र बाल दिवस की बधाई दी गई। न करते ह तथा इसके साथ प्रधानाचार्या जी ने अरोमा रिपोर्ट के प्रबन्धान समिती का धन्यवाद करते हुए। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा की



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा लगाया जाएगा रोजगार मेला