लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए-एडीएम ई अर्चना द्विवेदी
रिपोर्ट डॉक्टर ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-एडीएम ई अर्चना द्विवेदी ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाए और पात्रों को लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस में पहुँची एडीएम ई अर्चना द्विवेदी ने समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को बहुत गम्भीरता से सुना।विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 20 शिकायतें आई जिनमें दो समस्याओं का तत्काल निस्तारण करा दिया गया।शेष समस्याओं के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए।एडीएम ई अर्चना द्विवेदी ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए क्योंकि समाधान दिवस में पीड़ित इसी उम्मीद के साथ आते हैं कि उनकी समस्या का निस्तारण जल्दी होगा।यदि पीड़ित या परेशान व्यक्ति को बार बार आना पड़े तो ये सही नहीं होगा।उन्होंने कहा कि शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाया जाए।इस दौरान एसडीएम युवराज सिंह,तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा,सुलेख सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ