ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज में फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती की प्रेरणा से ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज,ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सहयोग से फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना और यूनानी चिकित्सा को आधुनिक पद्धतियों के साथ जोड़ना था।
कार्यक्रम के दौरान दवाओं की सुरक्षा, उनके दुष्प्रभावों की पहचान और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया गया। ग्लोकल यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में चिकित्सा पद्धतियों को अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।ग्लोकल यूनिवर्सिटी की कुलसचिव और ग्लोकल यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रेहान सफी ने यूनानी चिकित्सा की ऐतिहासिक विरासत, वैज्ञानिक महत्व और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पेरीफेरल फार्माकोविजिलेंस सेंटर से आए विशेषज्ञ, डॉ. मोहम्मद अरशद ने छात्रों को दवा सुरक्षा और रिपोर्टिंग की विधियों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति (आयुष) प्रोफेसर डॉ. जॉन फिनबे ने फार्माकोविजिलेंस की उपयोगिता और इसके महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर दिलीप कुमार ने कुशलता और उत्साह के साथ किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों की भागीदारी ने इस आयोजन को बेहद सफल और प्रभावशाली बनाया।
0 टिप्पणियाँ