Ticker

6/recent/ticker-posts

अमर उजाला मंडल स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप : शाश्वत क्रिकेट एकेडमी और एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी-बी की टीमो ने जीते मैच

 अमर उजाला मंडल स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप : शाश्वत क्रिकेट एकेडमी और एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी-बी की टीमो ने जीते मैच

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी पर आयोजित अमर उजाला मंडल स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के दूसरे दिन दो क्रिकेट मैच आयोजित किये गये। जिसमे पहले मुकाबले में शाश्वत क्रिकेट एकेडमी तथा दूसरे मैच में एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी-बी टीम विजेता रही।

अमर उजाला मंडल स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं रालोद के खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन के दौरान अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौधरी नीरपाल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि खेल एक कौशल है। पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी-ए टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 115 ही रन बना सकी। आदित्य ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शाश्वत क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन बनाते हुए मैच पांच विकेट से जीत लिया। युनुस खान ने 42 और प्रशांत ने 28 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच युनुस खान को चुना गया। दूसरा मुकाबला एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी-बी और तोमर क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी-बी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाए। इनमें अजमल ने 57 और शाहनवाज ने 41 रन का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तोमर क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.2 ओवर में 132 ही रन बना सकी। इस प्रकार एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी-बी टीम ने मुकाबला 50 रन से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच अजमल रहे।इस मौके पर एसबीबीए एकेडमी कोच राजीव गोयल उर्फ टप्पू, मैनेजर रणधीर कपूर, मृदुल गर्ग, नेत्रपाल सिंह, नामित गुप्ता, अर्जुन सिंह, शोएब आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 प्रदेश स्तरीय पं0 दीन दयाल फुटबाल (महिला) प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू सहारनपुर मण्डल की टीम का हुआ चयन