Ticker

6/recent/ticker-posts

"सनसनी" गोली लगे मिले ट्रक चालक व परिचालक के शव, जांच में जुटी पुलिस

"सनसनी" गोली लगे मिले ट्रक चालक व परिचालक के शव, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-थाना नागल क्षेत्र के लाखनौर स्थित नेशनल हाईवे 344 पर टोल के निकट बायपास पर 22 टायरा ट्रक में चालक व परिचालक के गोली लगे शव मिलने से सनसनी फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब सवा एक बजे लाखनौर स्थित निर्माणाधीन टोल प्लाजा बायपास के निकट नेशनल हाईवे 344 पर रोपड़ पंजाब से रोड़ी लेकर आ रहे एक 22 टायरा ट्रक संख्या PB/65BF/3702 में चालक व परिचालक के गोली लगे शव ट्रक में चालक का अपनी सीट पर व परिचालक का शव ट्रक के बाहर पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र के सनसनी फैल गई। राहगीर द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतकों की पहचान दानिश पुत्र बाबू 28 वर्ष निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार व शोएब 30 वर्ष निवासी कस्बा गंगोह जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने मीडिया से बताया कि थाना नागल क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना की सूचना मृतकों के परिजनों व ट्रक मालिकों को दी गई है तथा मौके पर फोरेंसिक व पुलिस टीम घटना के कारणों की गहनता व हर एंगल से जांच कर रही है जिसमें जांच उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी तथा जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तुलसी पूजन व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा