Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए बच्चों को हर क्षेत्र में सशक्त बनाना होगा-सत्य संयम भूर्यान

बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए बच्चों को हर क्षेत्र में सशक्त बनाना होगा-सत्य संयम भूर्यान

रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-एमपीएस के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए बच्चों को हर क्षेत्र में सशक्त बनाना होगा ताकि देश सशक्त बने।
प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन सत्य संयम भूर्यान ने किया।मेले में विभिन्न प्रकार के खेल शामिल किए गए।बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मेले भाग लिया और खूब आंनद उठाया।विभिन्न आकर्षक ड्रेस पहन कर आए मासूम बच्चे नन्हें फ़रिश्ते जैसे लग रहे थे।सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं इसलिए बच्चों को हर क्षेत्र में सशक्त बनाना आवश्यक है ताकि देश और ज़्यादा सशक्त बने।उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बारे में विस्तार से बताया।स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि बच्चे जल्दी सीख जाते हैं।हमें बच्चों को अपनी सभ्यता संस्कृति की जानकारी भी देनी चाहिए।स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ शालू कुमारी ने कहा कि बाल मेले के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को देश के इतिहास से परिचित कराना और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।इस दौरान आरिफ़ा,निशांत,डॉली सहित स्कूल का समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 काल भैरव अष्टमी धूमधाम से मनायी गई