Ticker

6/recent/ticker-posts

जेवी जैन कॉलेज में एकता दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

जेवी जैन कॉलेज में  एकता दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जेवी जैन कॉलेज  में मां भारती संस्कृतिक क्लब के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल  की 148वीं जयंती के उपलक्ष में चार स्तर की राज भवन लखनऊ में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता की पहली कड़ी के रूप में महाविद्यालय में चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय स्तर पर कराई गई प्रत्येक प्रतियोगिता में 8 से 10 छात्राओं में भाग लिया। 18 नवंबर को  एकता दिवस पर स्पीच और देशभक्ति गीत 19 नवम्बर को निबंध लेखन और कविता का कार्यक्रम किया गया। प्रथम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एकता दिवस के विषय पर भाषण मे सरदार पटेल के बारे में बहुत बारीकी से समझाया  महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रोफेसर हरिओम गुप्ता ने भी सरदार पटेल के बारे में छात्राओं को बताया। प्रोफेसर ममता सिघल बताया कि सरदार पटेल ने भारत को एक पूर्ण गणराज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय में एक प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। एकता दिवस के विषय पर भाषण, स्पीच, नाटक, प्रतियोगिता, कविता, लेखन, निबंध, लेखन, देशभक्ति गीत। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  प्रोफेसर मनु गुप्ता, डॉक्टर हिमानी, विश्वास अग्रवाल, मिस नेहा कपिल, विजय राणा, विजय पुंडीर, प्राची जैन, नारायण शर्मा, एकांत कौशिक आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ी श्रद्धा