Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाली शोभायात्रा, कीर्तन से गूंज उठा कस्बा

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाली शोभायात्रा, कीर्तन से गूंज उठा कस्बा

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-दुनिया में शांति व सद्भाव का संदेश देने वाले सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वे प्रकाश पर्व पर कस्बे में शोभायात्रा निकालकर करतब दिखाए गए। 

मैंन बाजार स्थित गुरु नानक देव दरबार साहिब के ग्रंथि बाबा गुलजार सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया है, जिसमें आपसी सद्भाव, शांति व एकजुटता का संदेश दिया गया है। उन्होंने सभी से धर्म की रक्षा करते हुए गुरु नानक देव जी के विचारों पर चलने की बात कही। शोभायात्रा के दौरान रागी जत्था द्वारा गुरवाणी से संगत को निहाल किया गया तथा शोभायात्रा से आगे चल रही गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। शोभायात्रा के दौरान जहां एक तरफ हाथों में झाड़ू लिए महिलाएं स्वच्छता का संदेश दे रही थी तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं द्वारा कीर्तन कर गगनभेदी नारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा के दौरान बाजार में स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के मंदिर पर खीर व हलवा का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सरदार कृपाल सिंह, सरदार जसपाल सिंह, देवेंद्र ध्वलहार, हेमंत अरोड़ा, सरदार इंद्रजीत, सरदार परमजीत, काला सरदार, कपिल डाबर, गगनदीप, प्रेम चावला, मनमोहन सिंह, प्रीतम सिंह, भव सरदार, ईशान ठक्कर, बबलू, अमन सरदार, सतीश बत्रा, अनमोल अरोड़ा, रजत चावला, काक्का वर्मा, हरिकांत, डॉ० सोनू कुमार, प्रियंका ठक्कर, मीनू डावर, कुलविंद्र कौर, रूबी चावला, डिंपी कौर, सुषमा डाबर, हेमा बत्रा, मानी व सिमरन समेत आदि अनुयाई मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से उपनिरीक्षक सोमेंद्र कुमार मयटीम के साथ तैनात रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक