सार्क देशों के कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे वीरेन्द्र आज़म
फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर द्वारा भेजा गया आमंत्रण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- सहारनपुर के कवि एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.वीरेन्द्र आज़म सार्क देशों के कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे। फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर की अध्यक्ष मशहूर पंजाबी साहित्यकार पद्मश्री अजीत कौर की ओर से उन्हें इस सम्बंध में निमंत्रण भेजा गया है। गत वर्ष भी उनके द्वारा सार्क कवि सम्मेलन मंे काव्य पाठ किया गया था।
फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर द्वारा 10 नवम्बर से 13 नवम्बर तक दिल्ली के एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स एंड लिटरेचर परिसर में फोसवाल लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। महोत्सव में चार दिन तक सार्क देशों के कवियों का कवि सम्मेलन होगा। एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स एंड लिटरेचर दिल्ली के वाइस प्रेसीडेंट देव प्रकाश चौधरी ने फाउंडेशन की अध्यक्ष की ओर से उन्हें 13 नवम्बर को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया है। श्री चौधरी के अनुसार 13 नवम्बर का दिन हिन्दी, उर्दू व पंजाबी के कवियों के काव्य पाठ के लिए रखा गया है। ‘‘सार्क’’ राष्ट्र समूह में भारत, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, पाकिस्तान, मालदीव और श्रीलंका शामिल है। सार्क सदस्य देशों के साहित्य और संस्कृति के आदान-प्रदान और विभिन्न भाषाओं के परस्पर समन्वय की दृष्टि से भी यह महोत्सव महत्वपूर्ण माना जाता है। डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने बताया कि उन्होंने महोत्सव में काव्य पाठ के लिए अपनी सहमति भेज दी है।
0 टिप्पणियाँ