Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 ग्लोकल विश्वविद्यालय  में विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती के प्रेरणा से ग्लोकल कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष का  विषय ब्रेकिंग बैरियर्स, ब्रिजिंग गैप्स था, जिसका उद्देश्य मधुमेह के जोखिम को कम करना और मधुमेह से प्रभावित व्यक्तियों के लिए गुणवत्तापूर्ण, समग्र और सुलभ उपचार सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसे डॉ. स्वर्णिमा सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने मधुमेह के लक्षण, कारण, और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मधुमेह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। उन्होंने इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने और जीवनशैली में सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त ग्लोकल् विश्वविधालय के शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं ने  भी भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार