Ticker

6/recent/ticker-posts

खाटू श्याम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं ने लिया आनंद

 खाटू श्याम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं ने लिया आनंद

रिपोर्ट-नदीम निज़ामी

नकुड़-श्री श्याम दीवाना सेवा मंडल समिति द्वारा केएलजीएम इंटर कॉलेज में आयोजित खाटू श्याम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में पूरी तरह से डूबकर बाबा श्याम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। संकीर्तन कार्यक्रम में धार्मिक प्रेमियों ने पूरे मनोयोग से भजन गायकों के साथ मिलकर श्याम के नाम कीर्तन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम की पावन ज्योति प्रज्वलित करके की गई। जिसके बाद उन्हें केक का भोग अर्पित किया गया। बाबा के भव्य श्रृंगार के साथ उनके दरबार को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। जो भक्तों के मन को बेहद भाया। धार्मिक आयोजन में भजन गायकों ने अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गायक राजेंद्र ने ओम श्री श्याम देवाय नमः भजन प्रस्तुत कर बाबा के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। वहीं भजन गायिका भावना स्वरांजली ने अपने भावपूर्ण भजनों खाटू जाऊंगी सखी ना लौट के आऊंगी और श्याम धनी से सभी को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा भजन गायक अनिकेत कांबोज ने हारा हूं बाबा बस तुझ पे भरोसा है। और मैं लाडला खाटू वाले का जैसे भजन गाकर देर रात भर भक्तों को अपने संगीत से बांधे रखा।

कार्यक्रम में श्री श्याम दीवाना सेवा मंडल समिति द्वारा विधायक मुकेश चौधरी और नगर पालिका चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता को बाबा श्याम का चित्र भेंट किया गया। समिति के सदस्यगण ने सभी धर्म प्रेमियों का तिलक लगाकर स्वागत किया और कार्यक्रम की भव्यता भी बढ़ाई। इस अवसर पर शिवम मित्तल, वैभव गोयल, विनीत शर्मा, जतिन गोयल, गौरव गोयल, माणिक सिंघल, दीपक चौधरी, विकास रोहिला, प्रशांत शर्मा, नीरज सैनी, यमन मित्तल, हर्षित गोयल, नीरज गोयल, नीरज सिंघल, निशांत बंसल, वरुण मित्तल, मनोज गोयल, पंकज जैन, राजेश जैन राजू, प्रियांशु, अभिनव मित्तल, विनय गोयल और अक्षय सिंघल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार