Ticker

6/recent/ticker-posts

अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने समस्त सभासदों के साथ सड़क का फीता काटकर किया उद्घाटन

 अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने समस्त सभासदों के साथ सड़क का फीता काटकर किया उद्घाटन

रिपोर्ट - फैसल मलिक

जलालाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक व अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा एवम नगर के समस्त सभासदों ने बुधवार को नगर के मोहल्ला राम रतन मंडी में वार्ड 09 की सभासद इमराना मलिक पत्नी राशिद मलिक के वार्ड में तीर्थ पाल के मकान से अब्बा जी के कब्रिस्तान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स व नाला निर्माण एवं अब्बा जी के कब्रिस्तान से प्राचीन मंदिर के पास नाला एवम  पुलिया के निर्माण धखोढी मोड को होते हुए 709B हाइवे तक R C C सड़क व नाला निर्माण का फीता काटकर उद्घाटन किया। 

इस का दो हिस्सों में लगभग 1 करोड़ रुपए बजट पास हुआ था। सभासद पति राशिद मलिक ने बताया यह सड़क कस्बे को कई गांव से जोड़ती है, इस सड़क मार्ग पर मस्जिद मंदिर कब्रिस्तान स्थित है, ये सड़क कई योजनाओं से जर्जर अवस्था में थी,एवं बरसात होने के कारण नालों का पानी सड़क पर आ जाता था,जिससे महिलाओं को मंदिर जाने में गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था व मस्जिद जाते हुए दिक्कत का सामना करना पड़ता है। एवं लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क का निर्माण एवं नालों का निर्माण होने से आम जनमानस को इसका लाभ पहुंचेगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने कहा नगर में हर वार्ड और चौराहे पर सुंदरीकरण और विकास के कार्य हो रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा नगर का विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा है।आमजन को झज्जर और खराब सड़क से निजात दिलाना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी।अपने- अपने वार्ड में लोग स्वयं स्वच्छता अभियान का सहयोग करें।जनता के साथ जो वायदे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव की दृष्टि से काम नहीं किया जाएगा। उद्घाटन के उपरांत सभासद पति राशिद मलिक ने कहा वार्ड 9 के सभी वार्ड वासियों की वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर हूं। इस मौके पर साथ में रहे, सभासद राशीद चौधरी,संजय सैनी, देवेंद्र पाल, इकबाल अहमद, इसाक सैफी,सुनहरा कोरी मदन पाल सैनी डॉ सुभाष पाल, लिपिक मुकेश सैनी,एवं वार्ड वासी मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

महानगर का सर्वांगीण विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता-विधायक राजीव गुम्बर