Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम ने की पार्किंग स्थल सहित दो दुकानें सील

 निगम ने की पार्किंग स्थल सहित दो दुकानें सील 

पार्किंग वाले भवन पर है ग्यारह लाख 30 हजार बकाया 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम ने कोर्ट रोड घंटाघर की दो दुकानों तथा अम्बाला रोड स्थित एक पार्किंग भवन (पहले टाटा मोटर्स का परिसर था) को सील कर दिया। उक्त भवन पर करीब 11 लाख 30 हजार रुपये टैक्स बकाया था। जबकि घंटाघर कोर्ट रोड के दो दुकानदारों ने आनन-फानन में बकाया टैक्स की आधी राशि जमा कराते हुए अपनी दुकानों को सील होने से बचा लिया। उधर मित्तल कॉम्पलेक्स की सील की गयी 60 दुकानों में से चार दुकानों का टैक्स जमा होने के बाद उनकी सील खोल दी गयी। 

नगरायुक्त के निर्देश पर आज राजस्व विभाग की मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी, कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक लोकेश प्रवर्तन दल की टीम के साथ अम्बाला रोड स्थित मौहल्ला बैरुनी जाट में इंस्टालमेंट सप्लाई प्रारंभिक लि., भवन संख्या 14/193 पर पहुंचे और बकाया टैक्स जमा न करने पर भवन सील कर दिया। कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त भवन स्वामी को पहले बिल, उसके बाद डिमांड नोटिस और फिर कुर्की वारंट भेजकर 27 नवंबर कुर्की की तारीख तय की गयी थी। उसी क्रम में आज उक्त भवन को सील कर दिया गया। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त भवन पर पिछल कई वर्षो से ब्याज सहित 11 लाख 29 हजार 803 रुपये टैक्स बकाया है। उन्होंने बताया कि इस भवन में पहले टाटा मोटर्स का परिसर था अब वहां पार्किंग की जा रही है।इसके अलावा कोर्ट रोड घंटाघर पर भवन संख्या 2ए/1285/5 के स्वामी कृष्णपाल सिंह पर 53 हजार 233 रुपये तथा भवन संख्या 2ए/1285/6 के स्वामी रविन्द्र मोगा पर 62 हजार 862 रुपये टैक्स बकाया होने पर दोनों भवनों को सील कर दिया गया है। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि उक्त के अलावा भवन संख्या 2ए/1313 के स्वामी अख्तर पर 28 हजार रुपये बकाया था लेकिन उनके द्वारा मौके पर ही 14 हजार रुपये जमा करा दिया गया। इसके अलावा भवन संख्या 2ए/1314 के स्वामी अल्ला रक्खा पर 63 हजार रुपये टैक्स बकाया था। उन्होंने मौके पर ही 30 हजार रुपये जमा कराते हुए अपने भवनों को सील होने से बचा लिया। कर अधीक्षक शर्मा ने बताया कि मित्तल कॉम्पलेक्स में सील की गयी 60 दुकानों में से चार दुकानों का टैक्स आज जमा कराने पर उन दुकानों की सील खोल दी गयी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पीएम कुसुम योजनान्तर्गत निजी ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन हेतु 15 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन