Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को सौंप कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में संगठन की मासिक बैठक चौधरी ग़ालिब प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 7 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि किसान सहकारी चीनी मिल नानौता को जल्द से जल्द चालू कराए जाए जिससे किसान अपनी गेहूं की फसल की बुवाई समय पर कर सके। इसके अलावा किसानों की बिजली मुफ्त कराई जाने, एनएचएआई द्वारा हाइवे पर बनाए जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज का धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य जल्द पूरा कराए जाने, सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाए जाने, तहसील में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने, किसानों की कर्ज माफी कराई जाने व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट का पालन कराया जाने आदि की मांग की गई है।मौक़े पर तहसीलदार राधेश्याम शर्मा,एक्सईएन विजय कुमार, बीडीओ मोनिका चौधरी, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष चौधरी सरवर प्रधान, तहसील अध्यक्ष महबूब प्रधान,ईश्वर पाल,समयदीन,अहकाम पंवार,सेठपाल सिंह,इनाम,रोशन लाल,नीटू कुमार,मुब्बशिर,रियासत,शोएब, महक पाल, पप्पू, सत्यपाल सिंह, राजवीर, महेंद्र मास्टर, निखिल,सुकड़, जबर सिंह, शैलेंद्र, बिट्टू, सुखपाल मिस्त्री, ऋषिपाल राणा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेसियों ने दी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि